उपायुक्त अबु इमरान ने की बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा कार्यपालक अभियंता को किया निर्देशित

उपायुक्त अबु इमरान ने की बिजली विभाग के  कार्यो की समीक्षा

कार्यपालक अभियंता को किया निर्देशित

बिना बिजली जले बिजली बिल भेजे  जाने , गांव में पोल एवं तार टांग कर छोड़ देने समेत अन्य शिकायत को अविलंब करें दूर

कहा निर्धारित समय पर पहुंचाऐं *बिजली.........अबु इमरान,उपायुक्त

749 गांव में से 640 गांव में पहुंची बिजली

76 पर कार्य चल रहा

12 सब स्टेशन में से  पांच पूर्ण,7 सब स्टेशन पर कार्य जारी

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में बिजली विभाग की कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री इमरान ने जिले में बिजली विभाग एवं एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे कार्यों  की जानकारी ली जिसमें कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 749 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य  है l  जिसमें से अब तक 640 गांव में बिजली पहुंचा दिया गया है,जबकि शेष 76 गांव में कार्य चल रहा है। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा निर्धारित समय में सभी गांव में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि जिले में कुल 12 सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना था जिसमें 5 सब स्टेशन का निर्माण कर लिया गया है शेष सात सब स्टेशन में कार्य जारी है।

उपायुक्त के द्वारा कार्य को गुणवत्ता के साथ  पूर्ण करने  का निर्देश दिया गया । बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिल रही है कि बिना बिजली जले ही बिजली बिल विभाग के द्वारा भेज दिया जा रहा है,या अधिक बिजली भेजा जा रहा है वही गांव में बिना पोल तार गाडे़ ही बिजली बिल भेजा जा रहा है ऐसे शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई करें ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद्र पाण्डेय के द्वारा बिजली समस्या से  उपायुक्त को अवगत  कराया गया जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता हलधर प्रसाद वर्णवाल,प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता असगर अली,सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद्र पाण्डेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्टर : मो०अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.