तरहसी के मुखिया प्रत्याशी गोपाल भेजे गए जेल

झारखंड : डालटनगंज 27 मई: पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित तरहसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गोपाल प्रसाद को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। मिलने के बहाने से पुलिस गोपाल को थाना में बुलाई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मेदिनीनगर सीजेएम कार्यालय में पेश कर न्यायायिक पदाधिकारी के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  बताते चलें कि गत 24 मई को तरहसी प्रखंड में मतदान हुआ था। वोटिंग के बाद बैलेट बाक्स हाईस्कूल में बनाए गए कलस्टर पर देर से लाने का आरोप लगाकर तरहसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गोपाल प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया था। प्रोजाइडिंग ऑफिसर की गाड़ी के शीशे जहां तोड़ डाले थे, वहीं बीच बचाव और समझाने पर थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी की थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गोपाल प्रसाद का क्या था आरोप गोपाल प्रसाद ने आरोप लगाया था कि वोटिंग समाप्त होने के तीन घंटे के बाद बैलेट बाक्स हाईस्कूल कलस्टर पर लाए गए। जबकि इतना समय नहीं लगना चाहिए था। उन्होंने आशंका जतायी थी कि इस अवधि में सील तोड़कर बैलेट पेपर बदल दिए गए। तीन नंबर बूथ का ही बक्सा केवल देर से पहुंचा। यहां पर उनकी स्थिति ठीक थी। उन्हें हराने के लिए यह साजिश रची गई। 

रिपोर्टर :सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.