उपायुक्त ने किया कदमा, खूंटी में कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन

खूंटी : आकांक्षी जिला, खूंटी में कटहल प्रोसेसिंग यूनिट शुभारंभ हुआ। उपायुक्त, खूंटी श्री लोकेश मिश्रा द्वारा कदमा, खूंटी में स्थित एफसीआई के गोदाम परिसर में कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में खूंटी जिले के कटहल की मांग शहरों में बढ़ रही है। कटहल में लगभग सभी प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। उन्होंने कहा कि खूंटी में कटहल प्रोसेसिंग यूनिट के चालू हो जाने से जिले के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्र के कटहल उत्पादकों को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही कटहल खाने के प्रेमियों के लिए अब कटहल लोगों के लिए सालों भर उपलब्ध हो सकेगा। उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी श्री अनिकेत सचान, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य शामिल थे।
रिपोर्टर : शहिद अंसारी
No Previous Comments found.