जमीन मुआवजा राशि देने को लेकर बालूमाथ में लगा शिविर 13 आवेदन हुए प्राप्त
बालूमाथ : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को रैयती भूमि के रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टोरी शिवपुर रेलवे लाइन परियोजना निर्माण फेज 1,2,3,4,5 के 13 भू रैयत मुआवजा भुगतान के लिए अपने अपने आवेदन दीए। मौके पर मौजूद हल्का कर्मचारी वीरेंद्र टोप्पो एवं अमीन अजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि शिविर में पड़े सभी तेरह आवेदन के जांच उपरांत भू रैयतों को जमीन के लंबित पड़े मुआवजा का भुगतान नियम संगत कर दी जाएगी। भू रैयतों द्वारा अपने-अपने जमीन का संपूर्ण कागजात अबतक नहीं जमा करने की वजह से मुआवजे का भुगतान नहीं हो पा रहा था जिसे ध्यान में रखकर लातेहार भू अर्जन पदाधिकारी के निर्देश पर यह शिविर का आयोजन किया गया था।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.