लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल, बहेरा आश्रम
हज़ारीबाग : बहेरा आश्रम स्थित लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल, जिसे नव भारत जाग्रति केंद्र द्वारा संचालित किया जाता है, ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित कर दिया है। अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जनों—डॉ. उमेश कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. धीरज कुमार विक्रांत, डॉ. बरुण गर्ग और डॉ. विशाखा गुप्ता—के कुशल नेतृत्व में रोजाना नई उपलब्धियाँ दर्ज हो रही हैं।
13,000 सफल नेत्र ऑपरेशन – 2025 का रिकॉर्ड
कैलेंडर वर्ष 2025 में अस्पताल में अब तक 13,000 नेत्र ऑपरेशन सफलता पूर्वक पूरे किए जा चुके हैं। इनमें सबसे विशेष उपलब्धि है—
???? 44 नौनिहालों की आँखों का सफल ऑपरेशन, जो डॉ. आलोक कुमार और डॉ. सुप्रभात किरण की देखरेख में संपन्न हुआ।
इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की आँखों की रोशनी लौटाना अस्पताल की विशेषज्ञता और सेवा भाव दोनों को दर्शाता है।
प्रतिदिन चल रहे नेत्र जागरूकता शिविर
अस्पताल की टीम प्रतिदिन दूर-दराज़ के इलाकों में नेत्र-जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है, जहाँ—
निःशुल्क नेत्र जाँच
मोतियाबिंद मरीज़ों को शिविर से अस्पताल तक लाना
ऑपरेशन, भोजन, दवा
सभी सेवाएँ पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
साथ ही आयुष्मान भारत और राज्य स्वास्थ्य बीमा कार्ड धारकों का भी इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है।
बाल दिवस पर 11 बच्चों को मिली नई रोशनी
13 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए 11 नौनिहालों की आँखों का सफल ऑपरेशन किया।
इस खास दिन को अस्पताल के पैरामेडिकल संस्थान के छात्रों ने बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित कर और भी यादगार बना दिया।
रिपोर्टर : अमित सिंह


No Previous Comments found.