बुलहू में जानलेवा हमला: 9–10 हमलावरों ने ट्रैक्टर चालक का अपहरण कर की बर्बर पिटाई, पीड़ित गंभीर
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के बुलहू गांव में रविवार शाम एक ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बुलहू निवासी अजय लोहरा (उम्र लगभग 40 वर्ष), पिता रामदेव लोहरा, अपने ट्रैक्टर की मरम्मत करवाकर ब्रह्मणी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुलहू के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे 9–10 लोगों ने उन्हें घेर लिया।
पीड़ित ने अपने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि सभी हमलावर भाला, गड़ासा, तलवार और पिस्तौल से लैस थे। आरोपियों में चन्द्रदेव गंझू, सुनिल गंझू, अमेरिका गंझू, विकास गंझू, रोहित गंझू, मिन्टू गंझू, अमरेश गंझू, सूरज गंझू और मुकेश गंझू शामिल बताए गए हैं, जो सभी बुलहू गांव के ही निवासी हैं।
अजय लोहरा के अनुसार, आरोपियों ने पहले उनका अपहरण किया, फिर बेरहमी से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में उनका बांया हाथ टूट गया और तलवार से सिर पर वार कर गहरी चोट पहुंचाई गई। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि “इसे जान से मारकर रेलवे लाइन पर फेंक दो और खबर फैला दो कि ट्रेन से कट गया।”
किसी तरह जान बचाकर ग्रामीणों की मदद से पीड़ित सदर अस्पताल, लातेहार पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया। बाद में उन्होंने चंदवा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपकर न सिर्फ घटना की जानकारी दी, बल्कि नामजद सभी अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही पीड़ित को बार-बार घर में जाकर धमकाया जा रहा है
पीड़ित ने आशंका जताई है कि यदि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे दोबारा बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर : बब्लू खान


No Previous Comments found.