प्रतिमा विसर्जन को ले पुलिस वैन पर पथराव, बालूमाथ थाना पुलिस का एक जवान घायल

प्रतिमा विसर्जन को ले पुलिस वैन पर पथराव, बालूमाथ थाना पुलिस का एक जवान घायल

जुलुस में शामिल लोगों की पुलिस द्वारा पिटाई कर देने से बात बढ़ गई

बालूमाथ : लातेहार ज़िले के बारियातू में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बुधवार की रात ग्रामीणों ने बारियातू टीओपी की पुलिस वैन पर पथराव कर दिया। इस घटना में एक जवान का सर फूट गया और कुछ को मामूली चोट आई है। इसके साथ ही पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बारियातू टीओपी प्रभारी दीपक नारायण सिंह दल बल सहित जुलूस मे शामिल लोगों से विसर्जन में देर होने को लेकर पूछताछ कर रहे थे। इसी क्रम में दोनों तरफ से बात बढ़ गई। कुछ लोगों की पुलिस जवानों ने पिटाई कर दी। इसके बाद विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव करते हुए अपने घर चले गए। पथराव में पुलिस जवान मौसम कुमार का सर फुट गया है। दूसरे जवान अरुण कुमार को पैर में चोट लगी है। घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया। वहीं मामले की सूचना पाकर बालूमाथ थानेदार राणा भानुप्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और उसमें जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध हर हाल में कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर : रौशन कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.