झारखंड : आंगनवाड़ी कार्यालय में कृत्रिम अंग का वितरण हुआ

बालूमाथ प्रखंड बाल विकास कार्यालय में वीडियो मनीष कुमार के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन कर कृत्रिम अंग का वितरण किया गया मौके पर बीडीओ मनीष कुमार ने बतलाया कि लातेहर उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जिला समाज कल्याण द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से बालूमाथ है रंज और बरियातू के 19 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण किया गया जिस से लाभान्वित होने वालों में से आशीष कुमार गोपाल राम बसंतराय महावीर यादव मोहम्मद कुर्बान रूपा कुमारी जगन्नाथ प्रसाद सहित 19 महिला पुरुष के नाम शामिल है मौके पर दिव्यांग महावीर यादव मंगा भुइयां जो कि लगभग 70 वर्ष का है कहां इस उम्र में कृत्रिम अंग पाकर मुझे चंद जीवन खुशी का जीने का मौका मिला अब मैं इन कृत्रिम अंग के सहारे चार कदम चल सकता हूं वहीं 2 वर्षीय शिवम कुमार एवं 9 वर्षीय आशीष कुमार ने कहा कि अब हम अपने जीवन नए सिरे और उत्साह के साथ शुरू कर सकते हैं और अपना लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं मौके पर वीडियो मनीष कुमार आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका सेविका सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मो०अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.