जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

लावालौंग: पूरे  देश में आज बढ़ती जनसंख्या को लेकर केन्द्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदम के समर्थन में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय सहायक अरूण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रखंड अध्यक्ष बसंत पांडेय ने बताया कि हमने बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में सरकार से मांग किया है, कि  देश में बड़ते जनसंख्या विस्फोट को देखते हुए हम दो हमारे दो वाले नियम को यथा शीघ्र लागू किया जाए।आज बढ़ती जनसंख्या के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होने की स्थिति में पहुँच गया है।कहीं रोजगार की कमी तो कहीं जमीन और घर की कमी तो कहीं, परिवारों को आर्थिक संकटो से जुझते देखा जा रहा है।

जिसका एक मात्र कारण है, जनसंख्या वृद्धि।अतः ज्ञापन के माध्यम से हमने राज्य तथा केन्द्र सरकार से मांग किया है कि यथा शीघ्र दो बच्चों के जन्म की छुट वाले नियम को लागू किया जाए।और नियम लागू होने के एक वर्ष के बाद अगर कोई भी व्यक्ति तीसरी संतान को उत्पन्न करता है तो उसे सभी प्रकार के सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाए।वहीं अगर वो व्यक्ति किसी भी प्रकार के सरकारी कर्मचारी है तो उसका वेतन भी रोक दिया जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान मौके पर बसंत पांडेय के साथ साथ संजय कुमार सिंह,बब्लू ठाकुर,आदित्य यादव,लौकुश यादव,विकास सोनी एवं संतोष केशरी भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.