पूर्व मुखिया सह प्रदेश सचिव ने बच्चों, नवयुवकों तथा बुजुर्गों के बीच मास्क व बिस्कुट का वितरण किया

लावालौंग: कोरोना महामारी के तीसरे लहर की अंदेशा एवं डब्ल्यूएचओ की चेतावनी को देखते हुए लावालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य सह अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह के द्वारा एक बार फिर से क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।उक्त स्थिति को देखते हुए संजय कुमार सिंह ने सुबह मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में पहुँच कर अठारह वर्ष के नीचे उम्र वाले बच्चों के बीच मास्क व बिस्कुट का वितरण किया।

इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है।वह हमारे आपके बीच अब भी घात लगाए बैठा है।बस अभी केवल इसकी दुसरी लहर कमजोर पड़ा है। इसलिए हमें खुद भी सावधानियाँ बरतते हुए अपने बच्चों को भी विशेष सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा लगातार दावे कर बताए जा रहे हैं, कि कभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जो पिछले दो लहरों से भी काफी भयावह होगा।और विशेष डराने वाली बात तो यह है, कि अगर तीसरी लहर आती है।तो इसमें ज्यादातर बच्चे ही शिकार होंगे। इसलिए अब भी हमें लापरवाही नहीं बरतना चाहिए।अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें और मास्क का भी हर हाल में प्रयोग करें।अपने और अपने परिवार की सूरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है। हमें किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, मौके पर उनके साथ मो० मोजिब, मो०मुमताज, मो० आलम, असरफ अंसारी, साहबअंसारी,विवेक केशरी समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.