वन अधिनियम 2006 के तहत भूमिहीनो को पट्टा दे सरकार - विनीता देवी

लावालौंग :प्रखंड के अति प्रभावित क्षेत्र पसांगन के अंबेडकर भवन के परिसर में  वन अधिकार कानून 2006 के तहत जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रिमी पंचायत मुखिया प्रमोद गंजू,समाजसेवी मनीष गझू तथा संचालन पंचायत के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश से आए हुए प्रकाश भारती   जिला के प्रभारी विनीता देवी  उपस्थित थे।मौक पर मुख्य अतिथियो ने कहा की अनुसुचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी वन अधिकारो की मान्यता वन अधिकारी नियम 2006 एवं 2008 और संशोधित नियम 2012 के तहत भूमिहीनो को सरकार पट्टा दे, ताकि भूमिहीनो अपने जिम्मेवारी को समझते हुए अपने जीवन को खुशी से व्यतीत कर सके।अधिकतर अनुसूचित जाति के लोगो के पास अपना जमीन नही है, जिसके चलते लोग इधर-उधर झोपड़ी का घर बनाकर गुजारा कर रहे है।वही प्रकाश भारती ने वन अधिनियम के वन अधिकार,वन भूमि पर व्यक्तिगत अधिकार,वन अधिकार समिति के कर्तव्य एवं जिम्मेवारी,सामुदायिक अधिकार,सामुदायिक वन संसाधन समेत वन अधिकार के दर्जनो अधिकारो के बारे मे विस्तृत रूप से बताया। तथा उपस्थित जिला के आई हुई प्रभारी विनीता देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करती हुई कही कि सरकार अनुसुचित जाति,अनुसुचित जन जाति एवं परम्परागत वन प्राणियों के लिए वन पट्टा देने का कार्य जल्द शुरू करे। लावालौंग प्रखण्ड के पसांगन के अनुसूचित जाति   के गणमान्य लोगों ने  कार्यक्रम के दौरान कही की अनुसूचित जाति के लोग धीरे-धीरे विकसित हो रहे हैं तथा अपना अधिकार लेने के लिए आत्मनिर्भर बन रहे है।कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली निकाला गया तथा पुरे गांव मे भ्रमण किया गया । उपस्थिति लोगो ने रैली मे कहा कि वन विभाग की हुकुमत वन क्षेत्र मे नही चलेगी नही चलेगी,वन पट्टा का अधिकार देना होगा देना होगा,जल जंगल जमीन हमारी है हमारी है आदि स्लोगन के माध्यम से वन विभाग को सचेत किया और कहा कि अब वन हुकूमत नही चलेगी।वन पट्टा का अधिकार देना पडे़गा। कार्यक्रम की समापन बोर्ड गड़ी कर अपनी सीमा पर बोर्ड लगाकर समापन किय

 

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.