अवैध रूप से केंदू पत्ता तोड़वाने वालों पर वन विभाग का कार्रवाई,भारी मात्रा में केंदू पत्ता बरामद,

चौपारण - प्रखंड वन प्रक्षेत्र एवं गौतमबुद्ध वन प्राणी आश्रेणी में नियम कानून को ताक पर रखकर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से केंदू पत्ता तोड़वाने का मामला प्रकाश में आया है.वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्दश पर वनकर्मियों ने ताजपुर शिबाला के पास मंगलवार को छापामारी कर भारी मात्रा में केंदू का पत्ता बरामद किया है.छापामारी दल में शामिल वनकर्मी पंकज कुमार ने बताया केंदू पत्ता को ताजपुर शिवाला के बगल में ईश्वर साव पिता स्व सोमर साव बजरंग टोला के घर से एवं खलिहान से बरामद किया गया है.उन्होंने बताया श्री साव द्वारा कार्रवाई के दौरान महिलाओं को आगे कर बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया.जप्त करने गए वन कर्मियों को महिलाओं द्वारा झूठा केस में फसाने की धमकी दिया गया.बड़ी मशक्कत के बाद जप्त वनपदार्थ एवं केंदू पत्ता को रेंज कार्यालय लाया जा सका.इसके अलावा और दर्जनों जंगली क्षेत्र में अवैध रूप से केंदू के पत्ता को तोड़वा जर स्टॉक किया गया है.इसे वन विभाग को लाखो रुपया राजस्व की हानी हुई है.छापामार दल में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार,वनरक्षी पंकज कुमार,राजकिशोर यादव,सुखदेव यादव सहित कई वनकर्मी शामिल थे!

रिपोर्ट : मुकेश कु सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.