क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

झारखंड : तिसरी प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा इस गर्मी छुट्टी के मौके पर बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव बनाए रखने के उद्देश्य से बाल मित्र ग्राम के बच्चों के बीच क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बाल मित्र ग्राम सेवाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्विज में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए। बच्चों ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा दिखाई । सुंदर सुंदर पेंटिंग भी बच्चों ने बनाई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 10 बाल मित्र ग्राम( चरकी, बलबली, मुखबली, छोटकी लतबेदवा, बड़की लतबेदवा, नारोटांड, बाराटांड, रंगमटिया, गंजवा पेसरा, तथा सेवाटांड़) के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विजेता के रूप में 
प्रथम स्थान :-  दशरथ कुमार एवं टीम ,चरकी
द्वितीय स्थान :- आरती कुमारी रंगमटिया
तृतीय स्थान :- गायत्री कुमारी गांजवापैसरा
सांत्वना पुरस्कार :- मनीषा कुमारी एवम टीम , नारोटांड़,
ने पुरस्कार पर कब्जा जमाया।

इस कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के साथ साथ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : आनंद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.