10 किलोमीटर से एक विकलांग अपने मित्रों को छोड़ने आए टोरी स्टेशन

लातेहार :      प्रखंड अंतर्गत चेटर पंचायत के रखात गांव निवासी अनील भुईया काम करने जा रहे हैं अपने मित्रों को छोड़ने रविवार रात्रि लगभग 12 बजे तक साथ रहा। जो इंटरसिटी एक्सप्रेस से उनके मित्र जाने वाले थे। टोरी जंक्शन परिसर पर मीडिया कर्मी मोहम्मद मुमताज और मोहम्मद शाहिद की नजर पड़ी उनसे वार्तालाप करने के पश्चात,पता चला कि उनके पास सरकार द्वारा व्हीलचेयर तक नहीं मिला है उसके बावजूद भी लगभग 10 किलोमीटर की दुरी से विकलांग होने के बावजूद भी अपने मित्रों को स्टेशन परिसर तक साथ में देखे गए। मीडिया कर्मी शाहिद और मुमताज उससे मिलने पहुंचे टोरी जंक्शन स्टेशन। इधर टोरी रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार विकलांग से मिलकर उसकी हौसला अफ़ज़ाई की कहा 10 किलोमीटर से अपने मित्रों को छोड़ने आये अनिल के इस जज़्बे को सलाम है। लोगों को ऐसे व्यक्ति से सीख लेनी चाहिए। दोनों पैर से विकलांग होने के बावजूद भी अपनी हिम्मत कायम रखा है। वहीं अनिल भुईया द्वारा बताया गया कि मुझे सरकार के द्वारा कोई सुविधाएं नहीं मिली यहां तक की अभी तक व्हीलचेयर भी नहीं मिला है। हमारे गांव शहर जिला में जनप्रतिनिधि तो  हैं पर हमारी ओर कोई ध्यान नहीं देता है। मैं मीडिया कर्मी से निवेदन करता हूं कि न्यूज़ के माध्यम से लोगों तक हमारी समस्या को अवगत कराएं।

रिपोर्टर : मोहम्मद शाहिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.