तोरपा में छठ घाटों का निर्माण शुरू, लोग कर रहे है घास-फूंस की सफाई

खूंटी :  दशहरा और दीपावली पर्व समाप्ति के बाद अब जिले में छठ पर्व की तैयारी शुरु हो गई है। जिनके घर छठ पूजा होने वाला है उन व्रतियों के परिजन अभी से ही तोरपा में स्थित नदीं में स्थित विभिन्न स्थानों पर छठ घाटों का निर्माण प्रारंभ कर दिए हैं । शुक्रवार की सुबह तोरपा के छठ नदी पर दर्जनों लोगों को छठ घाट बनाते हुए देखा गया।

कुछ लोग कुदाल से घाटों पर जमे घांस-फूंस की सफाई कर रहे थे तो कुछ लोग पानी छिड़ककर जमीन को समतल बना रहे थे। घाट का निर्माण कर रहे - विवेक जयसवाल , विकी जयसवाल, कुणाल भगत, राहुल, अभिषेक, जीवन भेंगरा, राकेश तोपनो, अरविंद खाखा लोगों ने कहा कि यहां पर इतना अधिक भीड़ होता है कि पहले से घाट सुरक्षित नहीं करने पर बाद में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.