क्रशर के खदान के विस्फोट से हो रहे है गांव के लोग काफी परेशान

झारखण्ड : पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के सिमलढाप गांव में स्थित नूर स्टोन वर्कस प्लांट , जिस  के मालिक नूर मोहम्मद सेख है ।इस खदान में वर्कर  बिना सेफ्टिक हेलमेट और बेल्ट के कार्य करते है । इस खदान में निश्चित दूरी से अधिक गड्ढा खोदा गया है । इस खदान में खदान के चारो ओर कोई बाउंड्री भी नहीं है जिस से वहां पर कभी भी कोई अज्ञात व्यक्ति का दुर्घटना हो सकता है।

इस में विस्फोट के गड्ढा को बड़ा मशीन से खोदा जाता है और बहुत बड़ा बड़ा विस्फोट किया जाता है , जिस से खदान के अगल बगल के गांव के लोग काफी परेशान होते है , कभी कभी बड़ा विस्फोट करने से खदान के बगल गांव के इमारत के शीशा टूट जाता है । वहां के गांव के लोगो ने बताया की वेलोग  कई बार नूर मोहम्मद सेख  से बड़ा विस्फोट करने से मना किए है लेकिन फिर भी वो बात न मानकर बार बार बड़ा विस्फोट करने पर अड़े है ओर विस्फोट एक निशित समय में न करके कभी भी किया जाता है ।

यहां तक की कभी कभी आधी रात को भी विस्फोट किया जाता है । जानकारी के अनुसार वह पर खदान में बाउंड्री न होने के कारण कई बार छोटे छोटे बकरियां खदान के दौरे में आने से मारे गए है । इतने भयानक खदान में कोई नियम का पालन न करते हो फिर इस पर प्रशासन द्वारा  कोई कारवाही नहीं की जा रही है ।

रिपोर्टर : धीरेन साहा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.