वनरक्षक ने पकड़ा लकड़ी लदी हुए तीन मोटरसाइकिल

धनबाद :     पाकुड़ महेशपुर छेत्र के शहरग्राम पंचायत के कालूपाड़ा गांव के समीप पाकुड़ के वन रक्षक मोहिलाल मुर्मू ने अपने जवानों के साथ मिलकर जो की रात से ही ड्यूटी कर रहे थे क्योंकि लकड़ी तस्करी की सूचना की खबर पहले ही मिल चुकी थी,इस कारण 5 बजे भोर को सफलता मिली,  लड़की लदे तीन अज्ञात मोटरसाइकिल को सहारग्राम से राज ग्राम जाने वाले रास्ते की तरफ जा रहे है,,फिर किया था वन रक्षक मोहिलाल मुर्मू ने अपने साथियों के साथ लकड़ी तस्कर मोटरसाइकिल का पीछा करने लगे,लकड़ी तस्कर को भनक लग गई इनके द्वारा पीछा करने की, तुरंत ही तीनों लकड़ी तस्कर ने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़े हुए,वन रक्षक ने मोटरसाइकिल सहित लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर इस संबंध अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत की।मोहिलल मुर्मू जी ने बताया की वो आपने रात की ड्यूटी कर पाकुड़ वन विभाग के ऑफिस लोट रहे थे,तभी उनको एक अज्ञात कॉल आया की आज रात को कुछ लकड़ी तस्कर इसी रास्ते आने वाले है,फिर मैं और मेरे साथियों ने पाकुड़ ऑफिस जाने का इरादा छोड़ रात भर लकड़ी तस्कर का इंतजार करते रहे,लेकिन सुबह 5 बजे हम लोगों को लकड़ी पकड़ने में सफलता मिली, जानकारी के अनुसार अज्ञात लकड़ी तस्कर झारखंड छेत्र से लकड़ी कम कीमत में खरीदकर , उसे बंगाल छेत्र में अधिक कीमत में बेचने का काम निरंतर करते है और लकड़ी की तस्करी हमेशा से ही होती आ रही है, पुष्पा राज का खतम होना बहुत जरूरी है,नही तो यह लकड़ी तस्कर जंगल की होवो हवा ही बदल देंगे।

रिपोर्टर : धीरेन साहा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.