डाकिया योजना के तहत समय पर राशन नहीं कर रहे हैं वितरण - विभाग

दुमका :     झारखंड के उपराज़धानी दूमका के अनत्गर्त रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के बुधूडीह गॉंव के   पीटीजी लाभुको के अनाज डकार डकार लेने की मामला प्रकाश में आया है । बताते चलें कि केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार, सरकार की जिम्मेदारी बनती है देश की जनता को रोटी और मकान निश्चित तौर पर मिलें । ये बताते चलें कि यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है देश की जानता भूखा ना सोए , बिना छत के ना रहे । जिसके लिये सरकार के द्धारा कई नियम - कानून-व्यवस्था की हैं । बताते चलें कि रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के बिंदाबनी पंचायत के बुधूडीह गॉंव के आदिम जनजाति ( मालपहाड़ीया)  के पीटीजी राशन मई - जून महिने के राशन डकार लिया गया । ग्रामीणो ने उपायुक्त को पत्र लिखा , पत्र में लिखा है कि सितंबर और अक्तूबर की भि राशन वितरण नहीं किया है । तथा डाकिया योजना के तहत राशन समय पर नहीं वितरण नहीं करते हैं । जो कि अक्तूबर की राशन  को प्रप्त के लिए 13 अक्तूबर को ग्राम के सभी कार्ड धारियों को बायोमैट्रिक फिगर  लिया है । माह खत्म हो गया है ।  इसके बाद डाकिया योजना का राशन 3 नम्बर को गॉंव से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिन्दूरडीह गॉंव में वितरण किया गया है । ग्रामीणों ने पत्र में यह भी लिखा है कि आदिम जनजाती ( मालपहाड़ीया) के रहने के लिए आवास टूटी फूटी झोंपड़ी में जीवन यापन कर रहे हैं । इसके लिए ग्रामीणो ने वर्ष 2021 में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया था । लेकिन अभी तक  कोई पहल नहीं । इसलिए प्रखंड कार्यालय में दिये गये आवेदन के लाभुको के नाम पर बिरसा आवास स्व्कुति दी जाए जो कि प्रखंड ज्ञापन संख्या 1300 , 3 नवम्बर 2021के द्धारा अनुमोदन हेतू प्रेषित की गई थी । ग्रामीणों हस्ताक्षर बिष्णु सिंह, लखी सिंह, राजू पहाड़ीया, विनोती देवी, हरिलाल सिंह,सुमिता देवी आदी ने हस्ताक्षर किया है ।

रिपोर्टर : गियासूद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.