शादी के एक साल बाद पति ने की दहेज की मांग

पाकुड़ : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय में दायर परिवाद के आधार पर पुलिस ने पांच के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पतरापाड़ा निवासी लक्ष्मी देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय में वाद संख्या 380/2022 के तहत शिकायत दायर किया था. न्यायालय में दायर शिकायत वाद में लक्ष्मी देवी ने कहा है कि उसकी शादी विगत 14 फरवरी 2021 को हिंदु रीति-रिवाज के अनुसार रामचंद्र साहा के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल गई और एक वर्ष ठीक से रही. उसके बाद पति रामचंद्र साहा के अलावे गोपाल साहा, संगिता देवी, सविता देवी, रोहित साहा सभी साकिम महेशगड़िया मिलकर 60 हजार रुपए मायके से लाने के लिए दबाव एवं प्रताड़ित करने लगे।

जिसके बाद उसके माता-पिता ने पति को 60 हजार रुपए दे दिए. उसके बाद कुछ दिन तक वह ठीक से रही। लेकिन कुछ दिन बाद से ही फिर से 80 हजार रुपए की मांग करने लगे. जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा. विगत 8 अगस्त 2022 को उपरोक्त सभी ने गहना छीन लिया। इतना ही नहीं छेड़खानी करते हुए धक्का देकर घर से निकाल दिया. साथ ही रूपया लेकर नहीं आने पर दूसरी शादी करने की धमकी दिया. न्यायालय में दायर शिकायत वाद पर न्यायालय के आदेश पर महेशपुर थाने में उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498 (ए), 323, 354 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत थाना कांड संख्या 211/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

रिपोर्टर : धीरेन साहा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.