कृषक पाठशाला में अधिक उत्पादन किसान इस तरह करें गेहूं की खेती

पलामू : पांकी बुधवार को NMAET योजना अंतर्गत पांकी प्रखंड के  सुडी पंचायत के ग्राम सलगस में रबी मौस 2022-23 में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इस पाठशाला में किसान सरिता देवी के खेत में  SWI विधि से पंक्ति वध तरीके से गेहूं लगवाया गया एवं बीज उपचार,पौधे से पौधे एवं लाइन से लाइन की बीच की दूरी,खरपतवार की निकासी, INM/IPM की विधिवत जानकारी प्रयोग कर के दी गई।

इसके अलावा  राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कृषि  विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित सभी किसानों को ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी से निबंधित करवाने तथा 90% अनुदानित दर पर पैक्स से उन्न्त किस्म के बीज लेने की सलाह दिया गया। एवं बिरसा फसल विस्तार योजना,फसल राहत योजना,NFSM TRFA एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।

पाठशाला में मुख्य रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पांकी, कुमार प्रदीप तिवारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार, पाठशाला संचालक सरिता देवी, किसान मित्र बच्चू राम एवम दर्ज़नो किसान भाई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अमित शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.