पंचायत भवन में अधार निबंधन शिविर का आयोजन किया गया

दूमका : जिले के रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज स्थित गॉंव के लोगों को अधार निबंधन में काफी परेशानी होती है । उनलोगों की परेशानी को देखते हुए रानीश्वर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने पंचायत स्तर पर अधार निबंधन शिविर का आयोजन करने की पहल शुरू की है ।

सोमवार को प्रखंड मुख्यालय से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तालडंगाल पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है । तालडंगाल पंचायत के मुखिया परमेश्वर सोरेन ने बताया अधार निबंधन 52 लोगों का किया गया । शिविर में प्रखंड प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी हरि साधन दत्ता, रोजगार सेवक सूर्यधन मुर्मू, , क्मप्यूटर आपरेटर देवासिस चटार्जी, पंचायत के वार्ड सदस्य सूनिराम किस्कू, अजय बास्की, गोपीन मुर्मू, मनाली हांसदा आदी मौजूद थे ।

रिपोर्टर : गियासूद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.