आम निर्वाचन की प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू होगी

खुंटी : सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड का  चुनाव कराने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है.इस लेकर चुनाव संचालन पदाधिकारी अश्विनी कुमार ओझा ने बताया कि दिसंबर में जिले के 8 प्रखंडो के 14 पैक्स में विशेष आम सभा के माध्यम से चुनाव कराया जायेगा.उन्होंने बताया कि चुनाव कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

अलग-अलग पैक्सों में चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है.उन्होंने बताया कि पांकी के कोनवाई पैक्स पैक्स के चुनाव के लिये के छतरपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सखी चन्द्रदास को निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहकारिता पदाधिकारी मुख्यालय के विपिन किशोर कंडुलना को अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है.इसी तरह पांकी के तेतरई पैक्स के चुनाव हेतु पांडु के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा को निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्यालय के सहकारिता पदाधिकारी को संध्याबाराभुईंया अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

वहीं मनातू के सिलदिलिया पैक्स  के चुनाव के लिये पांकी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी निशीतोष ठाकुर को निर्वाचन पदाधिकारी एवं पलामू के वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.इसी क्रम में उंटारीरोड के मुरमा लकला पैक्स के चुनाव के लिये हरिहरगंज के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार को निर्वाचिन पदाधिकारी एवं मुख्यालय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आशीष खलखो को अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

छतरपुर के तेलाड़ी पैक्स में चुनाव के लिये विश्रामपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्यालय के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह को अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.इसी तरह पड़वा के गाड़ीखास पैक्स में चुनाव के लिये नौडीहा बाजार के सहकारिता पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी एवं पलामू के वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी दिव्या राज मोहन सिंह को अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.मनातू के नवाचुनका पैक्स में चुनाव हेतु हुसैनाबाद के सहकारिता पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है वहीं पलामू  अंकेक्षण पदाधिकारी को अनुकल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

इस तरह चैनपुर के सलतुआ पैक्स,उंटारी रोड के लुम्बा सतवाहिनी पैक्स,नौडीहा बाजार के सरइडीह पैक्स,चैनपुर के सेमरा पैक्स,हरिहरगंज के सलैया पैक्स,हरिहरगंज के सरसोत पैक्स,पीपरा के मधुबाना पैक्स में चुनाव कराया जायेगा.सभी पदाधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति का चुनाव संपन्न कराकर एक प्रति सहायक निबंधक सहयोग समितियां के कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है.सभी निर्वाचन कार्यक्रम का निष्पादन संबंधित समिति के मुख्यालय से किया जाएगा।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.