लगभग दो लाख आबादी वाले प्रखंड में ग्राम सड़कों की स्थिति काफी जर्जर

देवरी : गिरिडीह जिले के अंर्तगत देवरी प्रखंड जहां वर्तमान में लगभग 2 लाख से अधिक आबादी वाला प्रखंड हैं।इस प्रखंड के अंतर्गत 27 पंचायत  हैं और इन सभी पंचायतों को ग्राम सड़कों के माध्यम से किसी न किसी मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है किंतु इन ग्राम सड़कों के निर्माण होने में कई वर्ष बीत गए और वर्तमान में इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई, पूरा का पूरा जर्जर हो चुका है।आए दिन क्षेत्र में किसी न किसी ग्राम सड़कों की खबर दैनिक अखबारों और न्यूज चैनलों में प्रकाशित हो रही है, ग्रामीण भी इसका आवाज उठा रहें हैं किंतु आज तक स्थिति ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है।हर सड़कों से स्कूली बच्चों और सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है इन सड़कों में छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती है ।

अगर बात करे कुछ जर्जर सड़कों की तो सिरना टांड़ चहाल होते हुए सोगरा हरियाडीह पिपराटांड डूमरबकी होकर चतरो चकाई मुख्य मार्ग से दर्जनों सुदूरवर्ती गांवों को जोड़ती है।फतेहपुर पांडेयडीह से दुलाभीठा होते हुए मछली, तेतरिया, गुनियाथर,समेत अन्य कई सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित इलाकों को मुख्य सड़क से जोड़ती है, चतरो से झगरू डीह,छेवा शिमर, चंदाडीह, एकदुवारी होते हुए अमजो केदुवा कोला समेत कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ती, वहीं पश्चिमी भाग की बात करें तो भंडारा टांड़ से डेंगाडीह होते हुए रानीडीह से खोरोडिह, चितरोकुरहा,वहीं कोदो मरी से चिकनाडीह, गादीकला,कटोरी,समेत प्रखंड के सैकड़ों ग्राम सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है।जिससे यातायात की समस्या खड़ी होती है और जहां यातायात के साधन नहीं उपलब्ध हो पति हैं निश्चित रूप से वैसे क्षेत्र मूलभूत सुविधाएं से वंचित रहते हैं ।

प्रखंड के ग्राम सड़कों की बरहाल स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबंधित विभाग को इससे अवगत कराने की आवश्यकता है और ठोस पहलकर ग्राम सड़कों की पुनर्निर्माण की आवश्यकता है तभी प्रखंड का चहुमुखी विकास संभव है।

रिपोर्टर : दीपक कुमार बरनवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.