अंजुमन इस्लामिया खूटी - चुनाव सम्पन्न

 खूंटी : 4 दिसंबर 2022 को अंजुमन इस्लामिया खूंटी के लिए मतदान किया गया । जिसके तहत दो बूथ बनाया गया था पहला अंजुमन इस्लामिया बिल्डिंग आजाद रोड खूंटी जिसमें आजाद रोड ,दतिया, तिरला, इद्री, बर पिंडा, पासा कॉलोनी के मतदाताओं ने वोट दिए ।
 दूसरा बूथ उर्दू मिडिल स्कूल जन्नत नगर खूंटी में बनाया गया जिसके वोटर में  जन्नत नगर मस्जिद गली ,लियाकत अली लाइन, कर्रा रोड के वाशिंदे शामिल थे। इस अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन में सदर पद के लिए तीन उम्मीदवार, सेकेट्री पद के लिए तीन उम्मीदवार, नायब सदर के लिए दो उम्मीदवार नायब सेक्रेटरी के लिए निर्विरोध प्रत्याशी मुहम्मद फहीम अंसारी जी को विजेता घोषित किया गया और खजांची के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में अपना भविष्य आजमा रहे थे। आज ही शाम में गिनती हुई जिसमें अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन कमेटी के सदर मुबाशिर पाशा नायब सदर काशिफ रजा निरीक्षक शकील पाशा, ताज मोहम्मद, निसार जी, तौकीर अहमद ने अपनी निगरानी में गिनती कराई । गिनती करने में इरशाद ,शोएब, माजिद, तहसील ,मोहसिन, तल्हा जसीम, मुजाहिद, रिजवान, अजहर, शाहिद, अरकम,वसीम और जावेद ने अहम भूमिका निभाई । अंततः   सदर पद पर मोहम्मद शमशाद अंसारी  को विजेता घोषित किए गया I
नायब सदर में मोहम्मद महफूज आलम को विजेता घोषित किया गया।
 सेक्रेटरी पद के लिए मोहम्मद खालिद हुसैन उर्फ गुड्डू को विजेता घोषित किया गया।
 नायब सेक्रेटरी के लिए मोहम्मद फहीम अंसारी ( जिन्हें निर्विरोध ) विजेता घोषित किया गाया । साथ ही 
  खजांची पद के लिए मोहम्मद नौशाद अंसारी को विजेता घोषित किया गया । कुल मिलाकर 38 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

 रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.