मुख्यमंत्री फुटबॉल फाइनल मैच में विजयी हुई अमलेशा की टीम

 रांची :   मंगलवार को तमाड़ प्रखण्ड अंतर्गत आमलेशा फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल का आयोजन किया गया। 5 दिसंबर एवं 6 दिसम्बर को बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 15 टीमों में बालक वर्ग के 13 टीम वहीं बालिका वर्ग के दो टीमों के बीच खेला गया। आज बालक वर्ग के फाइनल में आमलेशा और पुण्डीदीरी के बीच खेला गया जिसमें विजयी आमलेशा को मिला। जबकि बालिका वर्ग में आमलेशा और डिंबुजर्दा फाइनल मैच में भाग लिया जिसमें आमलेशा विजयी रहा।  विजेता एवं उप विजेता दोनों टीमों को अतिथियों द्वारा शील्ड कप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वे जीवन के हर मोड़ में सफलता हासिल करें उपविजेता भी निराश न हों क्योंकि जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है। उपरोक्त बांते सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह मुण्डा व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने कही। आज फाइनल मैच के कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह मुण्डा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो के अलावे जिप सदस्य दिलीप सेठ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभियन्ता आदित्यनाथ मुण्डा, मुखिया हरिश्चन्द्र मुण्डा, मुखिया ब्रह्मनंद मुण्डा, मुखिया लक्ष्मीनारायण मुण्डा, हीरा मुण्डा, विक्की सिंह, महेंद्र पुरान, आसु सेठ, करम मुण्डा, प्रेम पुर्ती सहित सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

रिपोर्टर : चंदन कुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.