12 साल से फरार अफीम माफिया को दबोचा

चतरा : सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा में राजस्थान पुलिस ने अफीम माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के निर्देश पर सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर ने 12 वर्षो से फरार अफीम तस्कर बब्लू साव उर्फ धनंजय को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है। अफीम तस्कर बब्लू की गिरफ्तारी शहर के पनसलवा लाइन मोहल्ला इलाके में स्थित उसके घर से हुई है। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद सदर थाना पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है। जिसे लेकर चतरा पहुंची राजस्थान पुलिस की टीम वापस लौट गई। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध राजस्थान के पाली जिला अंतर्गत जैतारण थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी।

इस मामले में अफीम तस्कर धनंजय न्यायालय के नजरों में फरार चल रहा था। इस मामले में तस्कर के विरूद्ध राजस्थान की स्थानीय न्यायालय ने स्थाई वारंट निर्गत कर रखा था। धनंजय की गिरफ्तारी को लेकर जैतारण थाना की स्पेशल टीम चतरा पहुंची थी। जहां सदर थाना पुलिस व वरीय पुलिस अधिकारियों से मामले में सहयोग कर 12 वर्षो से फरार अफीम तस्कर की गिरफ्तारी में सहयोग करने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसडीपीओ ने पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली व शशिकांत ठाकुर को राजस्थान पुलिस को सहयोग कर फरार तस्कर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।

रिपोर्टर : लक्क़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.