स्कूल परिवार ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, शताननंद सिंह को की भव्य विदाई

पांकी : डॉ वीरेंद्र कृष्णा रामबली उच्च विद्यालय कोनवाई के प्रधानाध्यापक श्री शताननंद सिंह के 30 वर्ष स्कूल के सेवाकाल दिए। सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह सह स्कूल के 30 वां स्थापना दिवस आयोजन किया गया। साथ ही नन्हें मुन्नें बच्चियां द्वारा आरती उतार व आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरुआत की कार्यक्रम में मंच संचालन तालकेश्वर सिंह शिक्षक द्वारा किया गया। तो वहीं कोनवाई हाई स्कूल के वर्तमान प्रभारी देवराज राम द्वारा फूल माला और पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पांकी पूर्व भाजपा प्रत्याशी लाल सूरज, विशिष्ट अतिथि पांकी पश्चिमी जिला पार्षद निधि सिंह, कोनवाई मुखिया मंजु देवी, उपस्थित थे। श्री लाल सिंह  ने कहा कि प्रधानाध्यापक श्री सिंह सेवाकाल से सेवानिवृत्त हुए हैं। हमलोग के दिल से नहीं। साथ ही शिक्षक की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। तो साथ ही स्कूल के वीर शहीदों के नाम पर सत्येंद्र सिंह सत्या द्वारा साथ ही सामंत वादियों द्वारा किया गया जुर्म को साथ ही स्कूल को खून पसीना एक कर आगे बढ़ाने में मधु सिंह के जीवनी को रेखांकित करते हुए सुंदर गानों की प्रस्तुति की गई।

 वहीं अंग्रेजी टीचर उज्जवल किशोर द्वारा स्कूल की आगे बढ़ाने में अनेकों समस्याओं को झेलते हुए यहां तक स्कूल को प्रधानाध्यापक पहुचाए धन्य हो ऐसे धर्मात्मा इनकी जिनकी तारीफ करूं शब्द कम पड़ जायेगा। मौके पर उपस्थित स्कूल के दान दादा रहे अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पूर्वर्ती वर्तमान साथ ही स्कूल के शिक्षक विजय कुमार सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, जहांगीर शाह, राजमोहन सिंह, स्कूल के सहायक रतन सिंह जय मुकुंद सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  अमित कुमार शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.