एलएनजेपी बेहरा आश्रम आंख अस्पताल ने टॉल प्लाजा पर शिविर लगा कर निशुल्क नेत्र जांच किया।

हजारीबाग- चौपारण एलएनजेपी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में रसोइयाधमना टॉल प्लाजा पर  150 वाहन चालकों को निःशुल्क नेत्र जाँच किया। नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन  धीरज भारती, परियोजना निदेशक, एनएचएआई के द्वारा किया गया।  भारती ने कहा कि आंखों की उचित देखभाल से बहुत हद तक सड़क पर होनेवाली दुर्घटना को रोका जा सकता है ।

इसलिये सभी वाहन चालकों को अपनी आँखों का जाँच समय पर करवाना चाहिए। जांच शिविर में लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, विकांत सिंह, अभिनव कुमार, राजू रजक, संजय राज एवम पैरामेडिकल स्टूडेंट्स का योगदान रहा। एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर में धीरज भारती, परियोजना निदेशक एवम राजीव दुबे, मिश्रा जी, पांडेय जी, दुबे जी, महेश जी, और सभी स्टाफ साइड इंजीनियर कलीम जी, अकाउंटेंट अमन जी एवम भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण के सभी स्टाफ तथा सिक्स लेन निर्माण में लगी राजकेशरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम में अस्पताल कर्मीयों ने वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र जांच कर दवा एवम चश्मा दिया गया। साथ हो सभी टॉल प्लाजा कर्मियों का भी नेत्र जांच किया गया।

रिपोर्ट - मुकेश सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.