योग गुरु बाबा रामदेव के आगमन को लेकर आरएसएस कार्यालय में हुई बैठक

हजारीबाग :राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय परिसर हजारीबाग में  सोमवार को योग गुरु  पूजनीय बाबा रामदेव जी के हजारीबाग के पवित्र धरती में आगमन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पतंजलि जिला  प्रभारी रामलखन जी ने किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि राज्य प्रभारी रामजीवन पाण्डेय उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी अप्रैल माह में योग गुरु बाबा रामदेव का आगमन झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला में आगमन हो रहा है।

उसी कार्यक्रम को शत -प्रतिशत सफल बनाने को लेकर कोर कमेटी का विस्तार किया गया । जिसमें मुख्य  रूप से विभिन्न संस्थापक व ववस्थापक का प्रभार को लेकर प्रभारी का चयन किया गया। इस बैठक में हज़रीबाग जिला के लगभग सभी 16 प्रखण्ड चुरचू , डाड़ी ,दारु ,टाटीझरिया ,बड़कागांव, केरेडारी, बिष्णुगढ़ ,सदर ,पदमा ,बरही, चौपारण , सहित विभिन्न प्रखण्ड के पतजंलि के कोर कमेटी के सक्रिय सदस्य ,  चयनित अधिकारी आदि  बैठक में शामिल रहे। बैठक में मुख्य रूप से  मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामलखन साहू , पतंजलि  जिला प्रभारी  संजीव कुमार सिंह , यूवा प्रभारी अमर कुमार , किसान प्रभारी शम्भू कुमार , प्रखण्ड प्रखण्ड प्रभारी  विजय दास , विष्णू कुमार , अरविंद कुमार , श्रीधर कुमार, प्रेम कुमार , सुरेन्द्र पासवान ,अजीत कुमार, संतोष कुमार साव , राम लखन साहू , कौशल कुमार मेहता, इंगलेश कुमार सोनी , संतोष ठाकुर , दिनेश्वर ठाकुर , निर्मल कुमार ,डॉ प्रमोद कुमार, तुलसी प्रसास कुशवाहा,  सुमन कुमार ,राजेश सोनी, संतोष कुमार ,मनोज सोनी ,राजेश कुमार, श्याम वंदन , सुनील कुमार पाण्डेय, शम्भू कुमार ,सतेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, प्रीतम साहू सहित कई लोग शामिल थे।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.