गागर सोतिया टुसू मेला में उमड़ी भारी भीड़

रांची :      तमाड़ प्रखण्ड अंतर्गत नुरीडीह गागर सोतिया में सोमवार को विराट टुसु मेला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेला में दर्जनों चौड़ल टीम परंपरागत नाच गान और बाजा गाजा के साथ आये और मेला का शोभा बढ़ाया. मेला में आकर्षक चौड़ल और नृत्य दलों को मेला कमिटी के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार के रुप में कासमबुरुडीह को 3500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार आमलेशा को 2500 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में खखसीडीह को 1500 रुपये अतिथि मुखिया अनिता देवी, दुबई से आये राकेश रंजन जी, श्रुति शर्मा जी, आलोक जी, जगदीश गुप्ता जी, सुबोध मुखर्जी, कृष्णा मुण्डा जी, लक्ष्मण सिंह मुण्डा जी आदि के कर कमलों द्वारा दिया गया. मेला को सफल बनाने में लक्ष्मण सिंह मुण्डा, थाना प्रभारी दीपक जी अनुप साहु, मदन सिंह मुण्डा, अशोक गिरि,पूर्णचंद्र सिंह मुण्डा, भूवनेश्वर अहीर, शिवचरण अहिर, पुष्कर मुण्डा, महावीर सेठ, दिवाकर महतो, काली साहु, महावीर सोनी, विवेक गुप्ता, कन्हाई पातर, शिशुपाल पातर, धनंजय अहीर, राम सिंह मुण्डा, गीता देवी, बसंती देवी, हरि सिंह मुण्डा, शिवेश्वर अहीर, सुरेश मुण्डा,लक्ष्मण मुण्डा, सुखनाथ लोहरा, शिवनाथ गोंझु, आनंद अहीर, राजु मुण्डा, सहित नुरीडीह खखसीडीह एवं पुलिस प्रशासन के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर : चंदन कुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.