ब्लॉक मुख्यालय में पंचायत समिति स्तरीय बैठक संपन्न

तिसरी : तिसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में पंचायत समिति का एक बैठक किया गया।  पंचायत समिति की बैठक में कई जनमुद्दों को लेकर घंटो देर तक चर्चा किया गया। बैठक में उठाये गए समस्या को निष्पादन नही होने पर सबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी पर सवाल उठाये। बैठक में प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा  पंचायत समिति के बैठक में सभी प्रतिनिधियों में नाराजगी देखा जा रहा है। पिछले महीना के पंचायत समिति को बैठक में जो जो मामले को उठाया व पारित किया गया उसमे एक भी समस्याओ का निष्पादन नही किया गया। 

पंचायत समिति लालू यादव ने कहा की सर्वसमिति से पारित किया गया की तिसरी के कस्तूरबा विद्यालय के गार्ड संजय सिन्हा को हटाया जाए जो अब तक नही हटाया गया । जांच कमिटी का भी गठन किया गया उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। इधर दुर्गामंडप के रास्ते एवम सरकारी जमीन को कब्जा कर एक मांस का दुकान खोलकर खुलेआम चलाया जा रहा है । दुकानदार को कई बार अंचल से नोटिस दिया गया इसके बाद भी नही हटाया गया । बीडीओ और सीओ सर से गुजारिश करते हुए कहा कि बेरोजगार यक्ति को पट्टा देकर जमीन देने का काम करें। जिससे पढ़े लिखे बेरोजगार लोग कुछ रोजगार कर जीवन यापन कर सकें इस मौके पर प्रमुख राजकुमार यादव, उप प्रमुख बैजू मरांडी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, जिला परिषद राम कुमार राउत पंचायत समिति गोपी रविदास, एई राजीव कुमार, कनीय अभियंता संजय साहू, बिरेंद्र चौधरी, एमओ पवन कुमार सिन्हा, माला सिन्हा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

रिपोर्टर : आंनद बरनवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.