प्रेस क्लब में वीडियो प्रमचंद सिन्हा किया गया सम्मानित

हजारीबाग : चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय  में बुधवार को अध्यक्ष हरेंद्र राना की अगुवाई में  चौपारण में कार्यरत बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा जिनकी हाल ही में एसडीओ के पद पर प्रोन्नति हुई है ,उन्हें क्लब के सदस्यों ने प्रेस क्लब कार्यालय में आमंत्रित कर बुके देकर सम्मानित किया, श्री सिन्हा ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सम्मान आपने मुझे प्रदान किया है उसे हमेशा याद रखूंगा, इसके साथ ही उन्होंने  अब तक अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में सविस्तर पूर्वक जानकारी दी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, 15वें वित्त आयोग (ग्राम पंचायत) 15 वे वित्त आयोग पंचायत समिति) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2022 --23 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना एवं  मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, बता दें  कि विगत लंबे समय से अंचल अधिकारी सहित कई  विभाग के प्रभार को संभाल सफलतापूर्वक संभाल रहे हैं, हालांकि पूछे जाने पर उन्हें बताया  कि यह काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है बावजूद इसके पुरी समर्पित भाव से कार्यों का निष्पादन किया  हूं, और आगे भी करूंगा, हालांकि उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार एवं जिला प्रशासन  को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द यहां अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीयो की नियुक्ति किया जाए,ताकि आम जनता के कार्यों को स समय पूरा किया जा सके, वही प्रखंड अंचल के कुछ कर्मियों की शिकायतें लगातार आम जनता द्वारा किए जाने संबंधित सवाल पूछे जाने पर बताया की यह उनकी संज्ञान में भी है इसके लिए संबंधित कर्मियों को अपनी कार्यप्रणाली  में सुधार लाने की नसीहत दिया हु, उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण,) वित्तीय वर्ष 2016-17से 20 21-- 22 में कुल प्राप्त लक्ष्य 4300 था जिसमें 3767  को पूर्ण कर लिया गया है इसी तरह बिरसा आवास अंबेडकर आवास एवं 15वें वित्त आयोग  से संबंधित बेहतर प्रतिशत में कार्य किया जा चुका है, इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रखंड में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी, शेड दीदी बाड़ी, कुप, डोभा, एवं मेढबंदी के कार्य किए गए हैं, इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब अधिकारी ने सटीक और विनम्रता पूर्वक दिया, मालूम हो कि प्रेस क्लब कार्यालय चौपारण  में अध्यक्ष हरेंद्र राणा की अगुवाई में विगत एक वर्ष से प्रत्येक हफ्ते के बुधवार को  प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारियों को प्रेस क्लब कार्यालय में आमंत्रित कर विभाग वार विषयों की जानकारी लेकर जनता के बीच उनके द्वारा किए गए कार्यों, योजनाओं, एवं निर्धारित लक्ष्य को जनता के बीच अपनी कलम के माध्यम से पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं आज का कार्यक्रम भी इसी कड़ी का हिस्सा था, मौके पर संरक्षक मुकुंद साव, अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा, सदस्य प्रमोद सोनी, मुकेश राणा , अकसर अंसारी, अरविंद सिंह , अभिमन्यु सिंह, अरविंद साव ,मिथुन दांगी सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.