पेट्रोलिंग का प्रारंभ किया गया

खूँटी : पुलिस अधीक्षक, खूँटी श्री अमन कुमार के निर्देशानुसार, झारखण्ड पुलिस के आई0टी0 विंग द्वारा विकसित ई-बीट सिस्टम के तहत सड़क दुर्घटना संभावित स्थान ब्लैक स्पॉट पर QR CODE पेट्रोलिंग का प्रारंभ खूँटी पुलिस द्वारा किया गया, जिसके तहत गश्ती पदाधिकारी ब्लैक स्पॉट पर लगे QR CODE को अपने मोबाईल में इंस्टॉल RAKSHAK APP द्वारा स्कैन कर अपनी उपस्थित दर्ज करेंगे ।

जिसकी मॉनिटरिंग वरीय पदाधिकारियों द्वारा ई-बीट सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा ताकि दुर्घटना संभावित क्षेत्रो(ब्लैक स्पॉट) में होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके ,साथ ही में खूँटी जिलान्तर्गत आने वाले सभी बैंक / ए0टी0एम0 / पेट्रोल पम्प / ज्वैलरी दुकान आदि को ई-बीट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है एवम QR CODE लगाया जा रहा है ताकि इन स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग सुनिश्चित किया जा सके ।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.