बजरंग अस्त्र भंडार का हुआ शुभारंभ

हजारीबाग : बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख संजय चौबे, जिला मंत्री अरविंद मेहता, जिला संयोजक प्रशांत सिंह, एवं पूर्व महा समिति अध्यक्ष श्री पीकू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।हजारीबाग के ऐतिहासिक बुढ़वा महादेव परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हुआ बजरंग अस्त्र भंडार का शुभारंभ। 

संगठन ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य राम नवमी के अवसर पर न्यूनतम लागत मूल्य में ज्यादा से ज्यादा राम भक्तों तक एवं समाज के निचले स्तर तक प्रदर्शनकारी अस्त्र-शस्त्र पहुंचाए जा सके। ताकि धार्मिक त्योहारों के मौके के लाभ उठाकर बाजारू बिचौलियों के द्वारा लूट का धंधा बंद हो सके,यहां पारंपरिक अस्त्र जैसे लाठी प्रदर्शन हेतु तलवारे एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है।

बजरंग अस्त्र भंडार का विधिवत उद्घाटन बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख संजय चौबे , जिला मंत्री अरविंद मेहता , पूर्व महासमिति अध्यक्ष श्री पीकू यादव, बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया। मौके पर उपस्थित रहे विद्यार्थी परिषद जिला सहसंयोजक मनदीप यादव, सदर संयोजक कुंदन मेहता, कटकमसांडी संयोजक उमेश गुप्ता कटकमसांडी विहिप मंत्री आकाश मेहता, सदर बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख निशांत कुमार, मुकेश यादव, रुपेश राणा, गोलू राज, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.