श्रीराम जन्मोत्सव आयोजित किया गया

हजारीबाग : कल दिनांक 26/3/2023, दिन- रविवार, स्थान- तेजपुर शिवमंदिर परिसर में संध्या 4 बजे, विहिप के केंद्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीराम जन्मोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त बजरंग दल  संयोजक माननीय, श्रीमान दीपक ठाकुर जी उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री श्रीमान अरविंद मेहता जी ने कार्यक्रम  विधिवत प्रारम्भ करते हुए ओमकार ध्वनि,एकात्मता मंत्र तथा विजय महामंत्र का सामूहिक पाठ किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि, ज़िला पदाधिकारियों तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं का परिचय सत्र हुआ। इसके पश्चात ज़िला मंत्री ने, श्रीराम जन्मोत्सव पर अपना बौद्धिक दिया। अन्य वक्ता में जिला कोष प्रमुख श्रीमान नरेंद्र प्रजापति जी ने भी हिन्दू समाज में वर्तमान समस्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

अंत में मुख्य अतिथि,प्रान्त बजरंग दल संयोजक श्रीमान दीपक ठाकुर ने कहा कि, श्री राम जन्मोत्सव तथा श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम 6 अप्रैल तक, प्रखंड के अलावा खंड से लेकर ग्राम स्तर तक की समितियों को मनाना अनिवार्य है। साथ ही प्रखंड मंत्री को, प्रखंड समिति में अप्रशिक्षित, अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं के स्थान पर, योग्य प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर सभी दायित्वों को शीघ्र ही पूर्ण कर पूर्ण समिति गठित करने को कहा तथा तीव्र गति से कार्य करते हुए, प्रखंड के 26 पंचायतों के 269 ग्राम स्तर  तक की समितियां यथाशीघ्र गठित करने को कहा।

इनके अलावा ज़िला बजरंग दल संयोजक प्रशांत सिंह, सहसंयोजक अंकज ठाकुर, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुमन्त पांडेय आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रखण्ड समिति से विहिप प्रखण्ड मंत्री चंद्रशेखर, बजरंग दल संयोजक सोनू गुप्ता, सहसंयोजक मुनेश्वर गुप्ता,सदस्य दयानंद यादव , बेला खंड बजरंग दल संयोजक उदय गुप्ता, तेजपुर खंड बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख शुभम पासवान, तेजपुर खंड मिलन प्रमुख सौरभ वर्णवाल आदि उपस्थित हुए।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चौपारण खंड, शिवाजी दैनिक प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों में पंकज, रौशन, गुड्डू, आनंद, संजीत,शुभम, अभिषेक, छोटू, सागर, अंश, गौतम, पीयूष,रौनक तथा कई अन्य के कार्यक्रम स्थल की सफाई एवं व्यवस्था में विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर : परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.