सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से हो रहा है भवन निर्माण सीईओ ने तत्काल लगाई रोक

पलामू :   जिले के नवा बाजार थाना क्षेत्र मैं भूमाफिया द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब जा कर भवन निर्माण कराया जा रहा है৷ जिसकी शिकायत स्थानीय लोग ने नवा बाजार अंचल अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव को आवेदन देकर शिकायत किए৷ आवेदन के आधार पर अंचल अधिकारी ने तत्काल बन रहे भवन निर्माण को रोक लगाने का निर्देश दिया और दोनों पक्षों की 13 जून को अंचल कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना पक्ष रखने का बात काहे अंचल अधिकारी ने नावा बाजार थाना प्रभारी कुमार दास को अवैध तरीके से बन रहे भवन निर्माण को यथाशीघ्र रोक लगाने का निर्देश दिया गया इटको पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि हरिहरगंज के रहने वाला फर्जी व्यक्ति एग्रीमेंट कर ग्रामीणों के बहला-फुसलाकर बेचने का काम करता है जबकि यह सरकारी भूमि है इसका भी भू माफिया छोडा़ नहीं ग्रामीणों के ग्रामीण जनता ने बताया कि एक सरकारी भूमि है यह सार्वजनिक रूप से इस जमीन से काम चलता है जिसका रकबा 1 एकड़ 34 डिसमिल है इस भूमि पर 3 दिनों से भू माफिया के द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। ईटको के ग्रामीण जनता ने इसकी शिकायत पलामू उपायुक्त जनता दरबार में शिकायत लेकिन अभी तक कुछ सुनवाई नहीं हुआ है। ग्रामीण जनता की सुनवाई नहीं होने से चेहरे पर मायूसी झलक रही है।

 रिपोर्टर : मिथिलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.