पैथोलॉजी सेंटर अपने लैब टेक्नीशियन को निर्धारित स्थलों पर भेजना सुनिश्चित करें,जांच टीम टीम के साथ पुलिस बल उपलब्ध रहेगा -जिलाधिकारी

झांसी:  आज जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जनपद में संचालित लगभग 80 पैथोलॉजी सेंटर के संचालकों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कोविड-19 की जांच हेतु आप सहयोग दें ताकि टेस्टिंग को बढ़ाया जा सके, क्योंकि अधिक टेस्टिंग से ही कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकता है। 

बैठक में सिंघल पैथोलॉजी, परख पैथ, श्री राम पैथ, चैतन्य  पैथ, डॉक्टर निधि अग्रवाल, वैष्णव पैथ, हैप्पी लाइफ पैथ, ओम साईं नाथ, सेंट मैरी पैथ, आरोही कलेक्शन तारामाई पैथ के संचालकों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी अपने लैब टेक्नीशियन को निर्धारित स्थलों पर भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा लैब सीज़ करने की कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने बैठक में पूरी तैयारियों के साथ ना आने पर अशोक यादव स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बड़ागांव जो वर्तमान में सैम्पुलिंग टीम के साथ हैं उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि हम सभी का सामाजिक दायित्व है, इस वैश्विक महामारी में एक दूसरे का सहयोग करें ताकि इससे निपटा जा सके। उन्होंने कहा टेस्टिंग टीम की पूरी सुरक्षा की जाएगी। प्रत्येक टीम के साथ पुलिस बल साथ रहेगा ताकि कोई अनहोनी ना हो सके। उन्होंने आम जनमानस से भी इस बीमारी में से लड़ने में सहयोग मांगा और स्वयं कोरोना जांच हेतु टेस्टिंग टीम के पास पहुंचने का आह्वान किया।
 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, सीएमओ डॉक्टर जेके निगम, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, डॉक्टर एनके जैन, डॉक्टर महेंद्र कुमार सहित विविन पैथोलॉजी सेंटर के संचालक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.