डीआरडीए द्वारा संचालित की गयी समीक्षा बैठक

कैमूर :  जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में डीआरडीए द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई ।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत कुओं/ तालाबों/पोखरों को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का आवास प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

 साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भूमिहीन लाभुकों के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अधियाचित जमीन ससमय उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

 सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देशित किया गया कि प्रखंड अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अमृत सरोवर के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

 बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी अंचलाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी ,मनरेगा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : प्रदुम्न पाठक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.