प्रभारी सचिव श्री एन सरवण कुमार की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई

कैमूर :  जिला के प्रभारी सचिव श्री एन सरवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई।

 सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, कैमूर द्वारा प्रभारी सचिव महोदय का स्वागत किया गया । उसके उपरांत प्रभारी सचिव महोदय द्वारा बारी-बारी से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया।

 जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में प्रभारी सचिव महोदय को अवगत कराया गया।

 प्रभारी सचिव महोदय के द्वारा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत योजनाओं के सही ढंग से संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया।

 प्रभारी सचिव महोदय द्वारा सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सरकारी निदेश के आलोक में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के  बेहतर क्रियान्वयन हेतु बुधवार एवं बृहस्पतिवार के जांच को गंभीरता से लेते हुए निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण में निकलने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी को उक्त को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 प्रभारी सचिव महोदय द्वारा कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा अलग से की गई । कृषि विभाग के पदाधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 प्रभारी सचिव महोदय द्वारा कुदरा प्रखंड स्थित बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के कार्यालय, गोदाम एवं बीज प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन , उप विकास आयुक्त , निदेशक डीआरडीए, नजारत वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : प्रदुम्न पाठक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.