कन्नौज : संगीनो के साए में दिल्ली से मतपत्र लाने को टीम गठित

कन्नौज: पीडी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी वल के साथ आधा सैकड़ा कर्मी लाएगे मतपत्र जलालाबाद कन्नौज पंचायत चुनाव में विगुल २५ दिसंबर को पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पंचायत चुनाव समय से नहीं हो सके लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज गति से शुरू कर दी गांव में मतदाताओं को जोड़ने बा हटाने का दौर चल रहा है चुनाव संपन्न कराने के लिए मत पेटिकाये दुरुस्त की जा चुकी है जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा के फरमान पर पीडी के साथ जेई डीआरडीए राकेश सिंह जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के साथ आठ विकास खंड के ३२ ब्लाक कर्मी तथा ट्रक बा बक्से लेकर पुलिस व पीएसी बाली इस सप्ताह दिल्ली रवाना हो जाएगा सूत्रों के अनुसार मतपत्रों की छपाई का कार्य पूरा हो चुका है दिल्ली से यह टीम मतपत्र लेकर कन्नौज पहुंचेगी जहां ५ बल लांक मे मतपत्र लांक होगे मतपत्रों की सुरक्षा के लिए २४ घंटे पुलिस व पीएसी बल तैनात रहेगा जलालाबाद विकास खंड एडीओ सी सुभाष यादव के साथ सचिव विनीत शाक्य मदन मोहन वरिष्ठ लिपिक जुबेर खान को लगाया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जनवरी मध्य से शुरू होकर फरवरी मध्य तक संपन्न होने की संभावना इससे पूर्व जिले में ३ बर्ष की सेवा कर चुके खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी बा ब्लाक स्तर पर ५ बर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके एडीओ पंचायत सचिवों का स्थानांतरण लगभग तय सूत्रों की मानें पंचायत चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार कोई भी भूल नही करना चाहती है ।

रिपोटर : चंद्रकांत पाठक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.