ककरारी तालाब का छिबरामऊ विधायक ने किया लोकार्पण

कन्नौज:  छिबरामऊ में सौरिख रोड स्थित ककरारी तालाब का लघु सिंचाई विभाग की ओर से जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का काम कराया गया। जिसका लोकार्पण शनिवार को छिबरामऊ विधायक ने किया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छिबरामऊ में सौरिख रोड स्थित ककरारी तालाब का जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का कार्य लघु सिंचाई विभाग की ओर से कराया। यहां 16 लाख 49 हजार रूपए की लागत से कराए गए सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्वार कार्य का छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने गांधी जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया। यहां उन्होंने कहा कि यह तालाब जल संचयन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा।

क्षेत्र की जनता और पशु-पक्षियों को इससे बडी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रमुख योजनाओं में यह भी एक योजना शामिल है। जिसका समय रहते सुंदरीकरण करवा दिया गया। इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता डा. शिखा सचान ने कहा कि इस तरह से तालाबों का संरक्षण किया जाना अब बेहद जरूरी हो चुका है। वाटर लेबल दुरूस्त रखने में यह तालाब सहायक साबित होते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अर्चना पांडेय ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। तालाब के आसपास ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया। इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग के जेई नितिन तिवारी, बोरिंग टेक्निशियन प्रभात, विकास, प्रमोद, सहायक बोरिंग टेक्निशियन प्रीती यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

 संवाददाता : महेश  गौड़ पप्पू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.