4 अक्टूबर दिन सोमवार को जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई निर्मम हत्या

आज दिनांक 4 अक्टूबर दिन सोमवार को जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई निर्मम हत्या एवं प्रियंका गांधी जी की गिरफ्तारी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कन्नौज पहुंच कर महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी महोदय कन्नौज को ज्ञापन दिया गया l

कल 3 अक्टूबर 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी में कुछ किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे सभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टोनी के बेटे द्वारा अपनी कार से उन्हें कुचल दिया गया जिसमें 8 किसान भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कई किसान भाई घायल हो गए इस खबर को सुनकर जब हमारी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेता प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी को पता चला तो मानवता के नाते किसान उत्पीड़न के खिलाफ उनके परिवार वालों से मिलने जा रही थी तभी किसान विरोधी सरकार द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया इस घटना पर कन्नौज जिला कांग्रेस  पार्टी केकई नेताओं ने मौके पर पहुंचकर कन्नौज जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग की गई कि पीड़ित किसान परिवार वालों को एक-एक करोड़ रुपए की राहत कोष के रूप में दिलवाए जाएं और केंद्रीय राज्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर उनके बेटों को गिरफ्तार किया जाए और हत्यारे के ऊपर मुकदमा चलाया जाए जिससे मरे हुए किसानों की आत्मा को शांति मिल सके l

मौके पर जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे,जिला उपाध्यक्ष तारीक बसीर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर दोहरे ,महिला जिला अध्यक्ष श्री रीना वर्मा ,युवा जिला अध्यक्ष मुशीर खान , सलमा बेगम ,बबली गौतम ,पूजा गौतम, संगीता बाथम ,निर्मला बाथम, जिला सचिव लियाकत अली, जिला सचिव राजीव श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह फौजी, आशुतोष त्रिपाठी, राजेश दिवाकर, सुखनंदन लाल, सत्य राम यादव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे l

रिपोर्टर :  महेश  गौड़ पप्पू

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.