भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष की शिकायत पर दुकान को किया गया सीज

छिबरामऊ कन्नौज विगत कई दिनों से किसान खाद की किल्लत से परेशान है अब जबकि सहकारी समितियों में खाद का स्टॉक समाप्त हो जाने से निजी खाद के दुकानों पर किसानों का शोषण किया जा रहा है

उन्हें मनमाने दामों पर खाद को बेंचा जारहा है ,किसान भी मजबूरी में महंगे दाम पर खाद को खरीद रहे है । सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे है निजी दुकानदार । ऐसे में आज भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने जिलाधिकारी कन्नौज को पूरे मामले के विषय मे अवगत कराया , जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आज  उपजिलाधिकारी छिबरामऊ तथा जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने साथ जाकर के खाद की निजी दुकानों पर किसान की पीड़ा को देखा जाकर तथा बहबलपुर स्थित कटियार खाद एवं बीज भंडार में निर्धारित भंडारण से अधिक स्टॉक पाए जाने व किसानों से अधिक खाद का अधिक मूल्य वसूलने के एवज में दुकान को सील कर दिया । 

जिलाध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसानो का शोषण हुआ तो शासन प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी निजी दुकानदार सुधर जाएं अन्यथा जेल की हवा खाने को तैयार रहे सबके स्टॉक चेक कराए जाएंगे , खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नही की जाएगी ।इस मौके पर जिलासंरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा , जिलाप्रभारी अनुराग त्रिपाठी, जिलाउपाध्यक्ष डॉ अभिषेक जिला महासचिव  आलोक यादव, जिलासचिव सनी , जिलामंत्री प्रेम चतुर्वेदी,राहुल, शिवम आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेl

रिपोर्टर : महेश गौड़,पप्पू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.