पानी आपूर्ति लेट और ना मिलने से ग्रामीण लोग परेशान

ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम करेरा गांव में पानी आपूर्ति के लिए पानी की टंकी बनी हुई है जिससे पट्टी, करेरा, भगतपुरवा और बंजारे डेरा कि आपूर्ति होती है जिसमें कभी तो पानी सुबह 4 बजे व कभी सुबह 8 बजे आपूर्ति की जाती है कभी पानी कि आपूर्ति 1:30 से 2 घंटे तक होती है और कभी 15 मिनट तक होती है जब इस विषय में गांव के लोगों ने पानी टंकी के आपरेटर से बात की तो टंकी आपरेटर मुरली ने बताया कि बाल खराब होने के कारण पानी कि आपूर्ति समय से नहीं हो पाती है जिससे गांव के लोगों काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है पट्टी गांव के लोगों से बातचीत में पता चला कि वो दो बार नल सही करवा चुके है लेकिन उनकी समस्या खत्म नहीं हो रही है अन लोगों का कहना है कि नल में वाल खराब होने से पानी देरी से निकलता है जिससे सुबह काफी परेशानी होती है इसी क्रम के दौरान फिर टंकी आपरेटर से बातचीत की तो बताया कि वाल खरीद कर रखा गया है लेकिन दो ठेकेदारों के झगड़े कि वजह से वाल का काम नहीं हो पा रहा है वाल पट्टी गांव में पड़ा है।

रिपोर्टर : कमाल किशोर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.