कांग्रेसियों ने एकजुट होकर दिया ज्ञापन

कन्नौज: अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन  के नेतृत्व में जिला अधिकारी  कन्नौज द्वारा  राष्ट्रपति  को त्रिपुरा में मुस्लिम विरोधी हिंसा को उजागर करने वाले वकीलों और पत्रकारों पर गैरकानूनी तरीके से लगाए गए मुकदमे वापस लेने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने ज्ञापन देते समय मांग की । कि त्रिपुरा में मुस्लिम समाज के इबादत गाहों और धार्मिक सम्पत्ति पर बजरंग दल व आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हमले किए गए ।

जिसमें दर्जनों दुकानें और मस्जिदों को नुकसान हुआ है । इस हमले में त्रिपुरा राज्य की सरकार का पूरा संरक्षण इन कार्यकर्ताओं के ऊपर है  । इन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । जब सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और पत्रकारों ने सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की तो वकीलों और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए । ज्ञापन के माध्यम से मैं  मांग करता हूं कि वकीलों और पत्रकारों पर लगाए गए मुकदमे  तुरंत वापस लिए जाएं ।

नहीं तो हम कांग्रेसी जन सड़कों पर निकल कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उषा दुबे, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवमोहन मिश्रा, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह फौजी, महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष मुशीर खान, जलालाबाद ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल, जिला सचिव फराह खान, जिला सचिव वसीजन, पूर्व सभासद राजेश दिवाकर, अल्पसंख्यक महासचिव शमशाद सिद्दीकी, जिला सचिव लियाकत अली, युवा महासचिव इमरान अली, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष शाबान  खान व अल्पसंख्यक नगर महासचिव इमरान खान ,अल्पसंख्यक जिला सचिव कमरुद्दीन आदि दर्जनों कांग्रेसी नेता मौके पर मौजूद रहे।

 संवाददाता :  महेश गौड़,पप्पू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.