पहली बारिश ने खोल दी नगर पंचायत करारी के जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल

पहली बारिश ने खोल दी नगर पंचायत करारी के जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल नेता नगर करारी के वार्ड संख्या एक की गलियों में भरा है लबालब पानी,लोगों का अपने घरों से निकलना हुआ मुश्किल

करारी कौशाम्बी : आदर्श नगर पंचायत करारी की व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। स्वच्छ करारी सुन्दर करारी का नारा देने वाले जिम्मेदारों के द्वारा विकास कार्य को थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।आज की झमाझम बारिश ने जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलने में काफी है। करारी नगर पंचायत जलमग्न हो गया है चारों ओर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है लोगों के घर गिर जाने की संभावनाएं हैं। 

करारी नगर पंचायत के नेतानगर मोहल्ला के वार्ड संख्या एक में इस बारिश से पूरी गली में तालाब का भी गंदा जल भर गया है।जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए यह नमूना काफी है अन्य मोहल्ले भी जल मग्न है

जलभराव के चलते नगर पंचायत करारी के नेता नगर के मोहल्लावासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है उन्होंने आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।अब देखना यह है कि क्या उन मोहल्ले वासियों को बारिश से भरकर आ गए तालाबों के गन्दे पानी से छुटकारा मिलेगा या सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो जाएगा यह शासन प्रशासन पर सवाल है।

रिपोर्टर - सियाराम सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.