एवं गोपनीयता की ब्लॉक प्रमुखों ने लिया शपथ

कौशांबी जिले के आठ विकासखंड क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया है जिले के प्रत्येक विकासखंड में पांडाल लगाकर ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ समारोह का आयोजन किया गया जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती कर शपथ दिलाए जाने की व्यवस्था कराई गई थी जिले के प्रत्येक विकासखंड में सुबह 11:00 बजे ब्लॉक प्रमुखों क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ समारोह शुरू हो गया है मंझनपुर विकासखंड के ब्लाक प्रमुख सरला राय को समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है कार्यक्रम में मंझनपुर विधायक लालबहादुर हुबलाल दिवाकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे 

इसी तरह सिराथू विकासखंड से नवनिर्वाचित ब्लॉक सीतू मौर्य को सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी डिप्टी सीएम के भाई सुखलाल मौर्या प्रशांत केसरी धर्मराज मौर्या लवकुश मौर्या समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे

इसी तरह चायल विकासखंड में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दिलीप प्रजापति और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को चायल विधायक संजय गुप्ता की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू सिंह पटेल गुलाब सिंह पटेल सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे 

नेवादा विकासखंड में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख केलपती पासी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई सरसावा विकासखंड में अमर सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है कौशांबी विकासखंड में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख संध्या द्विवेदी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शशिभूषण द्विवेदी उर्फ बालम महाराज पूर्व प्रमुख पिंटू द्विवेदी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे हैं कड़ा विकासखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राम प्रसाद और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है पूरे जिले के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया है जहां पंडाल की बढ़िया व्यवस्था की गई थी और कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में भारी संख्या में समर्थकों का शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर जमावड़ा लगा रहा और कार्यक्रम के दौरान मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया है और वक्ताओं ने इस मौके पर अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं शपथ ग्रहण समारोह में तमाम ग्राम प्रधान और विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राज गौतम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.