कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी कौशांबी ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

संस्थान के प्रबंधक एवं वर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया

 

कौशाम्बी दिनांक 3 अगस्त 2021 को सीबीएसई बोर्ड ने क्लास 10th रिजल्ट की घोषणा किया शानदार रिजल्ट को देखते ही बच्चों, अभिभावकों और टीचर्स में खुशी का माहौल छा गया सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए कौशांबी प्रेसिडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में सात्विक त्रिपाठी 99%, भास्कर शुक्ला 96.6%, प्रशंसा अग्रहरी  96.2%, ओम मिश्रा 96.2%, स्वाति केसरवानी 96%, श्रेयांश रस्तोगी 96%, उत्सव केसरवानी 95.8%, आफताब अली 95.6%, जिस्नु नारायण 95%,, क्षमा द्विवेदी 94.4%, आयुषी चौहान 94%, रौनक सिंह 93.8%, सुबिक्षा त्रिपाठी 93.6%, पूजा तिवारी 91.4%, वैभव कुमार 90.8% प्रतिशत अंक पाकर बच्चों ने शानदार सफलता अर्जित किया..

संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा पवार ने बच्चों की सफलता पर बधाई दिया अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है संस्थान के प्रबंधक एवं वर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहा की उज्जवल भविष्य का सृजन केवल और केवल कठिन परिश्रम ही होता है कुशल मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम के माध्यम से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है यही बच्चे आगे चलकर के देश ,प्रदेश के विभिन्न पदों पर रह कर के देश की सेवा करेंगे और देश को सुदृढ़ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे साथ ही संस्थान के चेयरमैन विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने यह घोषणा किया कि 10th बोर्ड में 90 परसेंट या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को 11th और 12Th में 50% की शिक्षण शुल्क स्कॉलरशिप के रूप में रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाएगी इस परीक्षा परिणाम की महान पर्व पर एनडी स्कूल एंड कॉलेज के प्रिंसिपल मयंक कुमार मिश्रा आरपी चतुर्वेदी किडजी प्रिंसिपल अनुपमा जयसवाल सतीश रंजन सिंह राम पूजन तिवारी नारायण तिवारी संतोष प्रजापति शिव कुमार गुप्ता रवि प्रकाश शर्मा विजय यादव सचिन त्रिपाठी शालू प्रजापति अभिषेक बिश्नोई प्रदीप प्रजापति दिनेश पाल एस चंद्र अखिलेश सिंह एक विश्वकर्मा अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : दीपू कुमार गौतम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.