गोरखपुर में छात्रा की हत्या के विरोध में विद्यार्थी मोर्चा ने दिया ज्ञापन

कौशाम्बी भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में हुई प्रियंका कुमारी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि गला दबाकर के उस छात्रा की हत्या की गई। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा उत्तर प्रदेश इस पर प्रथम चरण का आंदोलन कर कई मांगो को लेकर बीईएम के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश भारतीय की अगुवाई में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर आनंद प्रकाश भारतीय, आरती राज बीवीसीपी राहुल मौर्या, मनका प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, अमित कुमार, दीपेश कुमार, शिवा, सुनील, धरवीर भारतीय, विक्रम सिंह, अरविन्द पटेल, अनिल शाक्य आदि अनेक लोग मौजूद रहे प्रियांका भारतीय के परिवार के किसी एक सदस्य को गोरखपुर विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी दी जाय प्रियांका भारतीय के परिवार को एक करोड़ रूपये की धन राशि दिए जाने की मांग शामिल है।

रिपोर्टर : राज गौतम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.