एटीएम से 2 लाख 65 हजार रु0 धोखाधड़ी करने वाला साइबर शातिर शत प्रतिशत रकम के साथ किया गया गिरफ्तार

 कौशांम्बी:थाना मंझनपुर में पंजीकृत मु 0अ0सं0 10/21 धारा 419/420/ भा0द0वि व 66 डी आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात जिसके द्वारा वादी मुकदमा श्री ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद निवासी ग्राम निढुआ कनैली थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी के एटीएम से धोखाधड़ी करके भिंन्न -भिंन्न एटीएम से 2लाख 65 हजार रुपए निकाल लिया गया जिसके सफल अनावरण हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था साइबर सेल द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हेतु उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त प्रशांत सिंह पुत्र उधो श्याम निवासी ग्राम अंम्बावा पूरब थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी दिनांक 06.01.2022 समय 3:00 बज कर 10 मिनट पर मुखबिर की सूचना व साइबर चल के आधुनिक तकनीक के प्रयोग से समदा पेट्रोल पम्प के पहले थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया गया !

जिसके कब्जे से ₹2.65000 रु0 नगद धनराशि एक अदद मोटर साइकिल व 01अदद एटीएम बरामद किया गया बरामद रकम के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह धनराशि ज्ञानेंद्र सिंह का एटीएम कार्ड धोखे से ले लिया था तथा 07.12.2021 से 01. 01. 2022 के मध्य कुल लगभग 2.65000 रुपए कौशांबी जिले के भिन्न-भिन्न बैंकों के एटीएम बोध से निकाल लिया था आज मैं इसी पैसे से शटरिंग का सामान लेने जा रहा था कि आप लोग हमें पकड़ लिए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रशांन्त सिंह पुत्र उधो श्याम निवासी ग्राम अम्बावा पूरब थाना मंझनपुर कौशांम्बी

रिपोर्टर: अल्ताफ अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.